SRH से हार के बाद कप्तान धोनी हुए खफा... इन पर फोड़ा ठीकरा

26 APR 2025

Credit: PTI/BCCI/Getty Images

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का खराब प्रदर्शन जारी है. 

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली CSK को अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 5 विकेट से हरा दिया.

मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ये 9 मैचों में सातवीं हार रही. साथ ही घर पर ये उसकी लगातार चौथी हार रही.

हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान धोनी काफी निराश दिखे. धोनी ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया. धोनी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने 15 से 20 रन कम बनाए.

धोनी ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि हम लगातार विकेट खोते रहे. एक और बात यह है कि पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 157 (154) रन उचित स्कोर नहीं था. गेंद बहुत अधिक टर्न नहीं कर रही थी और कुछ भी असामान्य नहीं था.'

धोनी कहते हैं, 'हां, दूसरी पारी में थोड़ी मदद मिली. हमारे स्पिनर, गुणवत्ता वाले थे और वे सही एरियाज में गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन हमने 15-20 रन कम बनाए.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि डेवाल्ड ब्रेविस ने काफी अच्छी बैटिंग की. हमें मिडिल ऑर्डर में इसकी जरूरत थी, जब स्पिनर आते हैं तो आप या तो अपनी बल्लेबाजी से या सही एरियाज को चुनकर रन बनाते हैं. लेकिन यह ऐसा क्षेत्र है जहां हम सुधार करना चाहते हैं क्योंकि बीच के ओवर अहम होते हैं.'

धोनी कहते हैं, 'इस तरह के टूर्नामेंट में अगर एक या दो क्षेत्रों में कमियों को दूर करना है तो यह अच्छा है लेकिन जब अधिकांश खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आपको बदलाव करने की जरूरत होती है. आप बस चलते नहीं रह सकते. हम पर्याप्त रन नहीं बना पा रहे हैं.'