फजीहत के बाद इमरान खान को VIDEO में मिली एंट्री, पीसीबी ने दी ये सफाई

17 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: Getty

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दो मिनट 21 सेकेंड का वीडियो शेयर किया था.

वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की क्रिकेटिंग जर्नी को दिखाया गया था. हालांकि इस वीडियो से इमरान खान नदारद दिखे थे.

वीडियो में इमरान खान को नहीं देखकर पाकिस्तानी फैन्स और दिग्गज खिलाड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा था.

इमरान खान की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने पहली एवं आखिरी बार साल 1992 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था.

अब पीसीबी ने फिर से वीडियो जारी किया है, जिसमें इमरान खान नजर आ रहे हैं. पीसीबी ने पूरे मामले पर सफाई भी दी है.

पीसीबी ने लिखा, 'एक वीडियो 14 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया था. इसकी लंबाई के चलते वीडियो छोटा था और कुछ महत्वपूर्ण क्लिप गायब थे. इसे वीडियो के फुल वर्जन में सुधार दिया गया है.'

इमरान खान ने 1992 के वर्ल्ड कप फाइनल में 72 रनों की कप्तानी पारी खेली थी. उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रनों से हरा दिया था.