भारतीय जमीं पर इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जाना है.
PIC: Gettyहाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि पाकिस्तान अपने वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में नहीं खेलना चाहता है क्योंकि वह एशिया कप के लिए टीम इंडिया के PAK नहीं जाने से नाखुश है.
हालांकि अब पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने इन बातों का खंडन किया है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपने मुकाबले भारत में नहीं खेलना चाहता.
नजम सेठी ने कहा, 'मैंने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर कोई बयान ही नहीं दिया. इस मसले को लेकर आईसीसी के किसी भी फोरम पर चर्चा नहीं हुई.
सेठी ने कहा कि पीसीबी इस समय एशिया कप के लिए केवल एशियन क्रिकेट काउंसिल से चर्चा कर रही है और वर्ल्ड कप को लेकर बात नहीं हुई है.
इस बात की पूरी संभावना है कि एशिया कप 2023 में भारत अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले ही साल स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी.