क्या भारत के इशारे पर ICC ने दिया पाकिस्तान को झटका? PCB चीफ ने दिया ये जवाब

19 Nov 2024

Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर घमासान चल रहा है. BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे की अनुमति नहीं दी है.

इसी बीच ट्रॉफी पाकिस्तान पहुंच गई है. PAK सरकार ने ट्रॉफी को PoK समेत कई शहरों में घुमाने का प्लान बनाया था, लेकिन ICC ने PoK जाने पर रोक लगा दी है.

1 दिसंबर से ICC के नए चेयरमैन जय शाह बन जाएंगे. ऐसे में पाकिस्तानी मीडिया में चल रहा है कि ICC जो है, वो भारत के एजेंडे पर ही काम कर रहा है.

इसी सवाल के जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ मोहसिन नकवी ने कहा- मुझे लगता है कि ICC को अपनी क्रेडिबिलिटी के बारे में खुद सोचना पड़ेगा.

नकवी ने कहा- ICC तमाम क्रिकेट बॉडी की एक काउंसिल है. अभी ट्रॉफी टूर को रिशेड्यूल किया गया है, लेकिन हमें अब तक प्रोग्राम बदलने की जानकारी नहीं दी गई है.

जय शाह नए ICC चेयरमैन बनेंगे तो क्या पाकिस्तान को परेशानी उठानी पड़ेगी? इसके जवाब में नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मुझे नहीं लगता कि कोई हमें टफ टाइम दे पाएगा.

नकवी ने आगे कहा- इसकी बेसिक वजह है कि जो आईसीसी में सदस्य है, उसका अपना अलग अधिकारी है. इस तरह चीजें नहीं हो सकतीं.