कौन है पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड जीतने वाली जोड़ी... इस इवेंट में रचा इतिहास

27 July 2024

Credit: Getty/JIO

पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला गोल्ड मेडल चीन ने अपने नाम किया है.

चीनी निशानेबाजों हुआंग युटिंग और शेंग लिहाओ ने ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.

दोनों ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में कोरियाई जोड़ी (क्यूम जीहयोन/पार्क हाजुन) को 16-12 से हराया.

हुआंग युटिंग सिर्फ 17 साल की हैं, जबकि शेंग लिहाओ की उम्र 19 वर्ष है.

हुआंग और शेंग ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. दोनों ने मिलकर जिन आठ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है, उनमें से 7 में जीत हासिल की है.

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट का सिल्वर मेडल कोरिया ने जीता, वहीं कांस्य पदक कजाकिस्तान ने अपने नाम किया.

चीनी जोड़ी ने साल 2023 में वर्ल्ड कप, विश्व चैम्पियशिप और हांगझोऊ एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था.

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में लगातार दूसरी बार चीन ने गोल्ड जीता है. टोक्यो ओलंपिक में भी चीन ने इस इवेंट में गोल्ड जीता था.