हॉकी मैच में बवाल, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को मिला रेड कार्ड

4 Aug 2024

Credit: Getty/Jio Cinema

पेरिस ओलंप‍िक में नौवें दिन यानी रविवार (4 अगस्त) को भी भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं.

इसी कड़ी में भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच मेन्स हॉकी में क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया.

यह क्वार्टर फाइनल मैच विवादों से भरपूर रहा. खेल के 17वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला. 

यानी बाकी के 43 मिनट्स भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों से खेली. अमित की स्टिक विल कैललन के चेहरे पर लगी थी. 

ऐसे में जर्मनी के वीडियो अंपायर का मानना था कि अमित ने जानबूझकर ऐसा किया है. मैदानी अंपायर ने वीडियो अंपायर की सलाह पर अमित को रेड कार्ड दिखा दिया. 

लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का मानना था कि ये जानबूझकर नहीं हुआ है. वीडियो अंपायर यदि येलो कार्ड देते तो ज्यादा उचित होता.