27 July 2024
Credit: ANI/Getty/JIO
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को सीन नदी के किनारे हुई.
ओपनिंग सेरेमनी में अंबानी परिवार ने भी शिरकत की. एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और ईशा अंबानी सेरेमनी में स्पॉट किए गए.
ओपनिंग सेरेमनी के बाद अब मुकेश अंबानी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की. इस दौरान नीता अंबानी भी साथ दिखीं.
नीता अंबानी हाल ही में दूसरी बार आईओसी की मेम्बर चुनी गई थीं. उनका निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ. उनके पक्ष में कुल 93 वोट पड़े थे.
पेरिस ओलंपिक में देश के कुल 112 एथलीट 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में भाग ले रहे हैं. इसके अलावा पांच रिजर्व एथलीट भी पेरिस में होंगे.
टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे, जो उसका ओलंपिक खेलों के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसमें भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का पहला एथलेटिक्स गोल्ड भी शामिल है.