3 Aug 2024
Credit: PTI
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में चौथी पोजीशन पर रहीं.
मनु पहले ही पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीत चुकी थीं, ऐसे में इस इवेंट में मेडल जीतकर उनके पास महाहैट्रिक बनाने का मौका था, लेकिन वह चूक गईं.
हार के बाद 22 वर्षीय मनु भाकर इमोशनल नजर आईं. इससे जुड़ी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
एक तस्वीर में मनु भाकर को उनकी कोच ढांढस बंधाती भी दिख रही हैं.
8 सीरीज के बाद मनु और हंगरी की वेरोनिका मेजर के 28-28 अंक थे. फिर शूटऑफ हुआ, जिसमें मनु को हार का सामना करना पड़ा.
मनु ने इस मुकाबले के बाद फैन्स और परिवार के प्रति आभार जताया. वहीं मनु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई बात को भी यादगार कहा.
शूटिंग में भारत के पदकवीर (ओलंपिक) 1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़: रजत, (2004) 2. अभिनव बिंद्रा, स्वर्ण: बीजिंग (2008) 3. गगन नारंग, कांस्य: लंदन (2012) 4. विजय कुमार, रजत: लंदन (2012) 5. मनु भाकर, कांस्य: पेरिस (2024) 6. मनु-सरबजोत, कांस्य: पेरिस (2024) 7.स्वप्निल कुसाले, कांस्य: पेरिस (2024)