4 Aug 2024
Credit: Getty/Instagram
भारतीय टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में मेन्स हॉकी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
4 अगस्त को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया.
निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं, जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया.
भारतीय टीम की जीत के हीरो गोलकीपर पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने इस मुकाबले में कई बेहतरीन सेव किए.
शूटआउट के दौरान भी श्रीजेश का जलवा देखने को मिला और उन्होंने दो सेव किए. श्रीजेश ने बता दिया कि उन्हें भारतीय हॉकी टीम की दीवार क्यों कहा जाता है.
श्रीजेश की जमकर तारीफ हो रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान भी श्रीजेश के फैन बन गए हैं.
इरफान ने X पर लिखा, 'ये दीवार बहुत मजबूत है... श्रीजेश बहुत शानदार, आप लीजेंड हैं. बहुत बढ़िया खेली भारतीय हॉकी टीम.'
क्वार्टर फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम के गोलकीपर श्रीजेश ने कहा, 'मैंने खुद से कहा कि यह मेरा आखिरी मैच हो सकता है. या फिर मैंने बचा लिया (गोल) तो मुझे 2 और मैच खेलने को मिलेंगे. मैं यह मैच जीतकर बेहद खुश हूं.'
बता दें कि यह श्रीजेश का आखिरी ओलंपिक है. उन्होंने पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था.