5 Aus 2024
Credit: Getty/Jio Cinema/Instagram
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से पराजित किया.
भारतीय टीम की जीत के हीरो गोलकीपर पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने इस मैच में कई गोल सेव किए.
यादगार जीत के बाद श्रीजेश समेत बाकी भारतीय खिलाड़ियों ने धांसू जश्न मनाया. कोच क्रेग फुल्टन भी जमीन पर लेट गए थे.
श्रीजेश ने अपनी हॉकी स्टिक की ओर इशारा किया, जिसपर उनकी पत्नी अनीश्या का नाम लिखा था.
पीआर श्रीजेश और उनकी पत्नी अनीश्या एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं. अनीश्या पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं.
श्रीजेश ने 2013 में अनीश्या से शादी की और उनके दो बच्चे हैं. बेटी अनुश्री का जन्म 2014 में हुआ और बेटा श्रीयांश का जन्म 2017 में हुआ.
हॉकी में क्वार्टरफाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम के गोलकीपर श्रीजेश ने कहा, 'मैंने खुद से कहा कि यह मेरा आखिरी मैच हो सकता है. या फिर मैंने बचा लिया (गोल) तो मुझे 2 और मैच खेलने को मिलेंगे. मैं यह मैच जीतकर बेहद खुश हूं.'
बता दें कि पीआर श्रीजेश का आखिरी ओलंपिक है. उन्होंने पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था.