मैदान पर खूब चल रहा पप्पू यादव का क्रिकेटर बेटा, चौके-छक्के और फिफ्टी की लगाई लाइन

18 AUG 2025

Credit: DPL T20

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में क्रिकेटर सार्थक रंजन का बल्ला जमकर बोल रहा है.

Credit: DPL T20

सलामी बल्लेबाज सार्थक रंजन ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए इस सीजन में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं.

Credit: DPL T20

इस दौरान उन्होंने 60.80 की बेहतरीन औसत से 304 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे. उनका बेस्ट स्कोर 82 रन रहा है.

Credit: DPL T20

सार्थक ने 33 चौके और 13 छक्के लगाए हैं. वो मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अर्पित राणा (364 रन) के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

Credit: DPL T20

देखें वीडियो

Credit: instagram/@delhipremierleaguet20

सार्थक रंजन लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव के बेटे हैं. पिछले साल मार्च में वो तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अपने पिता संग कांग्रेस पॉर्टी जॉइन की थी.

Credit: Getty Images

सार्थक रंजन की मां रंजीत रंजन भी कांग्रेस के टिकट पर छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद हैं.

Credit: instagram/@sarthak_ranjan_

28 साल के सार्थक रंजन ने दिल्ली के लिए अब तक 2 फर्स्ट क्लास, 4 लिस्ट-ए और 5 टी20 मुकाबले खेले हैं.

Credit: instagram/@sarthak_ranjan_

इस दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास में 28 रन (9.33 एवरेज), लिस्ट-ए में 105 रन (26.25 एवरेज) और टी20 में 66 रन (13.20 औसत) बनाए हैं.

Credit: instagram/@sarthak_ranjan_

सार्थक रंजन ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू नवंबर 2018 में हैदराबाद के खिलाफ किया था. तब दिल्ली के कप्तान नीतीश राणा थे.

Credit: instagram/@sarthak_ranjan_

सार्थक ने अपना लिस्ट-ए डेब्यू ऋषभ पंत की कप्तानी में फरवरी 2017 में हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध किया. गौतम गंभीर भी तब दिल्ली की टीम का पार्ट थे.

Credit: instagram/@sarthak_ranjan_

दाएं हाथ के बल्लेबाज सार्थक ने अपना टी20 डेब्यू जनवरी 2016 में वडोदरा के खिलाफ किया था. तब दिल्ली की टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे.

Credit: DPL T20