भारत की मेजबानी में इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने अपना पहला मैच जीत लिया है.
भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला 14 अक्टूबर को खेलना है. यह मैच अहमदाबाद में होना है.
मगर इससे पहले ही पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास मुश्किल में फंस गई हैं. उनके खिलाफ भारतीय वकील ने शिकायत की है.
सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील विनीत जिंदल ने यह साइबर शिकायत की थी, जो जांच के बाद सही पाई गई.
जैनब ने 9 साल पुराने अपने एक ट्वीट में हिंदू धर्म के खिलाफ बातें कही थी. इसी ट्वीट को लेकर विनीत ने शिकायत दर्ज कराई थी.
आनन-फानन में जैनब को भारत छोड़ना पड़ा है. वो फिलहाल दुबई में हैं. जैनब ने कहा कि वो पुराना ट्वीट है. उससे वर्ल्ड कप का लेनादेना नहीं है.
हालांकि, आईसीसी ने कहा है कि जैनब ने निजी कारणों से भारत छोड़ा है. बता दें कि जैनब को वर्ल्ड कप में तीन मैचों के कवर करने के लिए नियुक्त किया गया था.
35 साल की जैनब का पुराना ट्वीट 'जैनब्लोव्सर्क' नामक X (ट्विटर) अकाउंट से हुआ था. जिसे बाद में बदलकर 'जब्बास ऑफिशियल' किया है.