पाकिस्तान टीम की दूर होगी टेंशन, WC से पहले प्रैक्टिस पर लौटा ये धुरंधर

11 JAN 2024

Credit: Social Media/Getty

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इस साल 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है.

इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम के लिए काफी अच्छी खबर सामने आई है.

तेज गेंदबाज नसीम शाह इंजरी से उबरकर प्रैक्टिस पर लौट आए हैं. नसीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है.

वीडियो में नसीम गेंदबाजी करते दिख रहे हैं. इस दौरान नसीम अपनी कहर बरपाती गेंदों से स्टंप को भी उखाड़ देते हैं.

20 वर्षीय नसीम शाह इंजरी के चलते क्रिकेट विश्व कप 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे.

उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है.

नसीम को एशिया कप 2023 के दौरान दाएं कंधे में चोट लगी थी. नसीम ने पाकिस्तान के लिए 17 टेस्ट, 14 वनडे और 19 टी20 मैच खेलकर कुल 98 विकेट लिए हैं.