'इन्हें जूते मारने चाहिए...', बाबर आजम पर भड़का ये पाकिस्तानी क्रिकेटर

31 Mar 2025

Credit: Getty/X/AP/AFP

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.

पाकिस्तान को पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था.

फिर पाकिस्तानी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 73 रनों से गंवा दिया.

पहले वनडे में हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली का गुस्सा फूट पड़ा. बासित ने सवाल उठाया कि बाबर आजम इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने क्यों आए.

बाबर आजम ने हालिया चैम्पियंस ट्रॉफी में ओपनिंग की थी. बासित अली ने पाकिस्तानी क्रिकेट विशेषज्ञों को भी आड़े हाथ लिया.

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'बाबर तीसरे नंबर पर क्यों खेले? वह चैम्पियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करने आए थे. वे प्रोफेसर कहां हैं जिन्होंने कहा था कि उन्हें ओपनिंग करनी चाहिए?'

बासित ने कहा, 'उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. अब कोई भी सामने नहीं आएगा. जो लोग क्रिकेट के प्रोफेसर बनने की कोशिश करते हैं, उन्हें जूतों से मारा जाना चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'जिस व्यक्ति ने बाबर और रिजवान को सलामी बल्लेबाज बनाया, वही पाकिस्तान क्रिकेट को नष्ट करने के लिए जिम्मेदार है. पाकिस्तान की टीम एक फ्रेंचाइजी टीम बनकर रह गई है. यह वरीयता के आधार पर टीम है.'

बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए 78 रन बनाए. हालांकि उनकी ये इनिंग्स टीम के काम नहीं आई.