शाहिद आफरीदी को नहीं पता LBW का मतलब, थ्रोबैक VIDEO हुआ वायरल

19 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: GetTY/Twitter

शाहिद आफरीदी का शुमार पाकिस्तान के महानतम ऑलराउंडरों में होता है. आफरीदी अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.

शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तान के लिए कई मैच खेले, लेकिन उन्हें शायद LBW का मतलब पता नहीं है. इससे जुड़ा एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है.

आफरीदी एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर व्हिस्पर चैलेंज गेम खेल रहे थे. इस गेम के दौरान प्रतिभागी को हेडफोन लगाना होता है और फिर तेज आवाज में म्यूजिक प्ले किया जाता है.

इसके बाद लिप सिंक से शब्द का अंदाजा लगाना रहता है. इसी कड़ी में आफरीदी को जिस शब्द का अंदाजा लगाना था, वो Leg Before Wicket था.

आफरीदी शुरुआत के 2 शब्द लेग और बिफोर तो समझ गए, मगर तीसरा शब्द यानी विकेट का अंदाजा नहीं लगा पाए.

इसके बाद आफरीदी ने जो कहा उसे सुनकर सब चौंक गए. आफरीदी ने कहा कि लेग बिफोर विकेट क्या होता है और उन्होंने पहली बार ये शब्द सुने.

आफरीदी ने अपने करियर में जहां 48 टेस्ट विकेट हासिल किए. वहीं आफरीदी के नाम पर वनडे में 395 और टी20 इंटरनेशनल में 98 विकेट दर्ज हैं. यही नहीं आफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं.