इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दूसरी बार लिया संन्यास... कोहली के साथ खेल चुका वर्ल्ड कप

13 DEC 2024

Credit: Getty/ICC/AP/AFP

पाकिस्तानी टीम फिलहाल तीन टी20, इतने ही वनडे और दो टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है.

साउथ अफ्रीकी दौरे के बीच ही पाकिस्तानी फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. ऑलराउंडर इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

इमाद वसीम ने 13 महीने में दूसरी बार संन्यास लिया है. इससे पहले इमाद ने पिछले साल नवंबर में भी रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था.

हालांकि इमाद वसीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मद्देनजर संन्यास से लौटने का फैसला किया.

इमाद ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फैसले से फैन्स को अवगत कराया. इमाद ने स्पष्ट किया कि वह घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.

वनडे इंटरनेशनल में इमाद वसीम ने 986 रन बनाने के अलावा 44 विकेट चटकाए. वहीं टी20 इंटरनेशनल में वसीम के नाम पर 73 विकेट एवं 554 रन दर्ज हैं.

इमाद वसीम ने 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी की थी. उस वर्ल्ड कप में विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे.

तब कोहली की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को डीएल मेथड के तहत 12 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.

इमाद वसीम ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इस साल टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ खेला था.