21 Mar 2025
Credit: Fancode/Getty
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 21 मार्च को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया.
इस मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ ने कमाल का कैच लपका, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.
फिन एलन ने उस ओवर की पांचवीं गेंद पर शॉट फाइन लेग रीजन में बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया.
ऐसा लग रहा था कि गेंद हारिस रऊफ के ऊपर से निकल जाएगी. लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी के इरादे कुछ और थे.
हारिस रऊफ ने अपनी दाईं ओर छलांग लगाई और गेंद को एक हाथ से लपक लिया. इस कैच को देखकर कीवी बल्लेबाज एलन भी काफी हैरान थे.
देखें वीडियो
मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 205 रनों का टारगेट सेट किया था. न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाए.
जवाब में पाकिस्तान ने 4 ओवर बाकी रहते ही एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए हसन नवाज ने 45 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और सात छक्के शामिल रहे.