ऑस्ट्रेलिया में इस समय बिग बैश लीग (BBL) 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है.
इस टी20 लीग में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी भाग ले रहे हैं. हारिस मेलबर्न स्टार्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
सिडनी थंडर के खिलाफ मुकाबले में तो रऊफ के साथ एक दिलस्प वाकया हुआ. रऊफ इस मैच में बिना पैड के ही बल्लेबाजी करने पहुंच गए.
यह पूरा वाकया डैनियल सैम्स द्वारा फेंके गए पारी के आखिरी ओवर में हुआ. सैम्स ने ओवर की तीसरी गेंद पर वेबस्टर और चौथी गेंद पर उसामा मीर को आउट किया. फिर पांचवीं गेंद पर मार्क स्टेकेटी रन आउट हुए.
लगातार तीन विकेट गिरने के चलते हारिस राउफ को आनन-फानन में क्रीज पर आना पड़ा. इसी दौरान वह पैड पहनना भूल गए.
हालांकि अच्छी बात यह रही कि रऊफ आखिरी गेंद के दौरान नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे.
आखिरी गेंद पर सैम्स ने लियाम डॉसन को बोल्ड करके स्टार्स की पारी समेट दी.