20 DEC 2024
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट (गाबा) के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.
Credit: Getty/Instagram/BCCI
इसके साथ ही दिग्गज स्पिनर अश्विन के 14 साल के इंटरनेशनल करियर पर विराम लग गया.
अश्विन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में खेले थे, जहां उनको एक विकेट मिला था. वहीं उन्होंने बल्ले से कुल 29 रन बनाए थे.
संन्यास के बाद अश्विन को स्टार क्रिकेटर्स शुभकामनाएं दे रहे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने अश्विन को सुनहरे करियर के लिए बधाई दी है.
बाबर आजम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अश्विन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'शानदार करियर के लिए बधाई.'
रविचंद्रन अश्विन ने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से लगातार टेस्ट टीम में बने रहे.
अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24.00 की औसत से 537 विकेट चटकाए. इस दौरान अश्विन ने 37 बार पारी में पांच विकेट हॉल लिए. वहीं 8 बार मुकाबले में 10 विकेट हासिल किए.
अश्विन ने 116 वनडे इंटरनेशनल में 33.20 की औसत 156 विकेट चटकाए. उधर अश्विन ने 65 टी20 इंटरनेशनल में 23.22 की औसत से 72 विकेट अपने नाम किए.
अगर बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो अश्विन खासकर टेस्ट मैचों में काफी बेहतरीन रहे. अश्विन ने 151 टेस्ट पारियों में 25.75 की औसत से 3503 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 14 अर्धशतक निकले.