बाबर ने रचा इतिहास, गेल का ये रिकॉर्ड ध्वस्त, कोहली तो काफी पीछे

14 DEC 2024

Credit: Getty/AP/AFP

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया.

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से जीत मिली. अफ्रीकी टीम ने जीत के साथ ही सीरीज में भी अजेय बढ़त ले ली.

मुकाबले में भले ही पाकिस्तानी टीम को हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन बाबर आजम ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.

बाबर ने इस मुकाबले में 31 रन बनाए. इस पारी के दौरान बाबर ने टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए.

बाबर टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज (पारी के हिसाब से) 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. बाबर ने 298वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है.

बाबर ने कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. क्रिस गेल ने 314वीं पारी में अपने 11 हजार टी20 रन पूरे किए.

डेविड वॉर्नर (330वीं पारी), विराट कोहली (337वीं पारी) और एरॉन फिंच (363वीं पारी) जैसे दिग्गज इस मामले में बाबर आजम से काफी पीछे हैं.

बाबर टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन के आकंड़े तक पहुंचने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं. बाबर के अलावा शोएब मलिक (13415 रन) ही ऐसा कर पाए हैं.

बाबर आजम ने अबतक 309 टी20 मैचों में 43.38 की औसत से 11020 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 90 अर्धशतक निकले.