पाकिस्तानी टीम फिलहाल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है.
इस सीरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तानी टीम प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ कैनबरा में अभ्यास मैच खेल रही है.
इस मुकाबले के दूसरे दिन पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने भी गेंदबाजी की. प्रधानमंत्री एकादश की पहली पारी का 54वां ओवर बाबर ने फेंका.
बाबर को गेंदबाजी करते देख फैन्स ने 'बाबर-बाबर' के नारे लगाए. विकेटकीपर सरफराज अहमद ने भी बाबर का हौसला बढ़ाया.
बाबर ने एक ओवर की गेंदबाजी में कोई विकेट नहीं लिया. हालांकि उन्होंने इस दौरान मैट रेनशॉ और कैमरन ग्रीन को अपनी टर्न से परेशान किया और केवल एक रन दिए.
बाबर आजम ने अपने टेस्ट करियर में दो विकेट हासिल किए हैं. वहीं फर्स्ट क्लास में उनके नाम पर सात, लिस्ट-ए में 12 और टी20 में चार विकेट दर्ज हैं.
बाबर आजम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद शान मसूद को टेस्ट और तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी को टी20 टीम की बागडोर थमाई गई थी.