एशिया कप 2023 सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में तगड़ा झटका लगा है.
स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह फील्डिंग के दौरान घायल हुए. इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा है.
नसीम फाइन लेग पर बाउंड्री रोकने की कोशिश में घायल हुए. समझा जाता है कि उनके कंधे में चोट लगी है.
उनकी हालत कितनी गंभीर है, ये पता नहीं चला. मगर माना जा रहा है कि वो भारत के खिलाफ अगला मैच नहीं खेल पाएंगे.
पाकिस्तान को सुपर-4 में भारतीय टीम के खिलाफ 10 सितंबर को मैच खेलना है. नसीम पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ 20 साल के नसीम ने सिर्फ 5.4 ओवर गेंदबाजी की और 34 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए.
शाहीन आफरीदी के साथ नई गेंद की जिम्मेदारी नसीम शाह ही संभालते हैं. मैच में मोहम्मद हारिस उनकी जगह बतौर सब्सटीट्यूट उतरे.