11 मार्च 2024
Credit: Getty & Social Media
इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेली जा रही है. इसमें 31 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी खेल रहे हैं.
आमिर क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने रविवार को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मुकाबला खेला, जिसमें 6 विकेट से जीत मिली.
मगर इस मुकाबले के बाद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर गुस्से में लाल होकर दर्शकों से भिड़ते दिख रहे हैं.
दरअसल, मुकाबले के बाद आमिर ड्रेसिंग रूम की ओर लौट रहे थे, इसी दौरान दर्शकों ने उनके सामने जमकर नारेबाजी की.
फैन्स आमिर के नाम के नारे लगा रहे थे. इसी दौरान कुछ दर्शकों ने 'फिक्सर, फिक्सर' के नारे लगाना शुरू किया, तो आमिर भड़क गए.
आमिर वापस लौटकर दर्शकों के पास आए और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. आमिर ने उनसे पूछा- घर से यही सीख के आते हो?
वीडियो....
आमिर पर 2010 इंग्लैंड दौरे पर बैन लगा था. उनको लॉर्ड्स टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था. इसके बाद उन पर बैन लगा था.
बता दें कि आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया है. वो अब सिर्फ PSL और विदेशी लीग ही खेलते नजर आते हैं.