15 AUG 2025
Screengrab: X/@7Cricket
पाकिस्तान शाहीन्स और बांग्लादेश-ए के बीच डार्विन में खेले गए टी20 मैच के दौरान माहौल गरमाया रहा.
Screengrab: X/@7Cricket
इस मुकाबले में पाकिस्तान शाहीन्स के सलामी बल्लेबाजों ख्वाजा नफाय और यासिर खान के बीच रन आउट को लेकर विवाद हो गया.
Screengrab: X/@7Cricket
यह वाकया 12वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ, जब यासिर संग तालमेल में कमी के चलते में नफाय रन आउट हो गए. आउट होने के बाद नफाय का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
Screengrab: X/@7Cricket
नफाय ने मैदान पर ही बैट पटक दिया. नफाय फिर यासिर खान की ओर मुड़े और आक्रामक तरीके से अपना गुस्सा प्रकट किया.
Screengrab: X/@7Cricket
नफाय और यासिर के बीच पहले विकेट के लिए 118 रनों की मजबूत साझेदारी हुई थी, जो इस रनआउट के साथ खत्म हुई.
Screengrab: X/@7Cricket
देखें वीडियो
VIDEO: X/@7Cricket
मुकाबले में पाकिस्तान शाहीन्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 227 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश-ए की टीम 148 रनों पर सिमट गई.
Photo: Getty Images
23 साल के यासिर खान ने अब तक 4 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट-ए और 46 टी20 मुकाबले खेले हैं.
Photo: PCB
दाएं हाथ के बल्लेबाज यासिर ने फर्स्ट क्लास में 137, लिस्ट-ए में 147 और टी20 में 1152 रन बनाए हैं.
Photo: PCB
उधर ख्वाजा नफाय भी अब तक पाकिस्तान की सीनियर टीम के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं. नफाय ने 5 फर्स्ट क्लास, 2 लिस्ट-ए और 32 टी20 मुकाबले खेले हैं.
Photo: PSL
दाएं हाथ के बैटर ख्वाजा नफाय के नाम पर फर्स्ट क्लास में 143, लिस्ट-ए में 6 और टी20 में 688 रन दर्ज हैं.
Photo: PSL