भारत की मेबजानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.
भारतीय टीम ने अपने शुरुआती तीनों मैच जीत लिया. जिसमें पाकिस्तान को भी करारी शिकस्त दी.
अब भारतीय टीम को अपना चौथा मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेलना है
इसी बीच पाकिस्तानी हीरोइन सहर शिनवारी का बोल्ड बयान सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
सहर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा- इंशाअल्लाह मेरे बंगाली बंधु अगले मैच में हमारा बदला लेंगे.
सहर ने कहा- यदि बांग्लादेश टीम भारत को हराती है, तो मैं ढाका जाकर बंगाली लड़के के साथ फिश डिनर डेट पर जाऊंगी.
बता दें कि सहर शिनवारी एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार हैं. उन्होंने टिकटॉक के जरिए से प्रसिद्धी हासिल की है.
पाकिस्तान के हैदराबाद में जन्मी सहर ने 2014 में एक्टिंग में शुरुआत की थी. इनका पहला कॉमेडी सीरियल 'शेर सवा शेर' था.