24 SEP 2024
Credit: Getty, AP
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर एक बड़ा बयान दिया है.
वसीम अकरम ने हालिया बयान में पंत के 'मिरेकल' किड कहा. वहीं पंत की वापसी की जमकर तारीफ की.
हिन्दुस्तान टाइम के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में यह कहा गया कि वसीम अकरम ने पंत की वापसी पर कहा कि पंत ने 'सुपर ह्यूमन एफर्ट' दिखाया.
वसीम अकरम ने कहा कि जिस तरह से वह एक्सीडेंट हुआ हम सभी लोग पाकिस्तान में चिंतित हो गए थे.
पंत एक्सीडेंट के बाद आईपीएल 2024 में वापसी करते हुए 40 के एवरेज से 446 रन 155 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे.
वहीं दिसंबर 2022 के बाद पंत ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में धमाकेदार शतक जड़क वापसी की थी, वहीं उन्होंने विकेटकीपिंग भी शानदार की थी.
पंत का दिसंबर 2022 में रूड़की के पास गुरुकुल नारसान इलाके में एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2024 में वापसी की थी.
फिर पंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आए थे.