पाकिस्तानी कप्तान की सरेआम बेइज्जती... वीडियो वायरल होने पर खेल जगत भी चौंका

01 Oct 2024

Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले सोमवार (30 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

इस दौरान एक पत्रकार ने उन्हें असहज करने वाला सवाल पूछकर सरेआम बेइज्जती कर दी. इसे सुनकर शान मसूद सकपका गए और खेल जगत भी चौंक गया.

शान मसूद ने सवाल को अनसुना किया. बाद में पाकिस्तान टीम के मीडिया मैनेजर ने उस पत्रकार को डांट लगाई. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

पत्रकार ने पूछा- आपने (शान मसूद) कहा कि PCB मौका देगा तो फायदा लेंगे. कभी खुद से खुद्दारी नहीं आती कि हार गए, परफॉर्मेंस नहीं आ रही तो छोड़कर चले जाएं.

वीडियो...

जब पत्रकार जावेद इकबाल सवाल शुरू करता है तब शान मसूद हंस रहे होते हैं, लेकिन बाद में वे चकित रह जाते हैं. वे मीडिया मैनेजर से बात करते दिखाई दिए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मीडिया मैनेजर समी उल हसन ने पत्रकारों को सभ्य रहने के लिए चेतावनी देते हुए कहा- पाकिस्तान के कप्तान बैठे हैं.

मैनेजर ने कहा- आप सवाल पूछने के लिए आजाद हैं, लेकिन सम्मान दिखाइए खासकर मैं जावेद के लिए कह रहा हूं. आपने जो सवाल किया वह पूछने का सही तरीका नहीं था.

वीडियो...