पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ में पत्थर उठाकर कर रहे पहाड़ पर ट्रेनिंग... हुए ट्रोल

6 Apr 2024

Credit: PCB/Social Media/Getty

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय पाकिस्तान आर्मी के अंदर ट्रेनिंग कर रहे हैं.

एबटाबाद स्थित आर्मी स्कूल ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग में खिलाड़ियों की फिटनेस काम किया जा रहा है.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे हाथों में पत्थर लेकर पहाड़ पर चढ़ रहे हैं.

वीडियो में नसीम शाह, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों को देखा जा सकता है.

वीडियो और फोटोज सामने आने के बाद कुछ फैन्स पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं.

एक फैन ने लिखा, 'मकसद नहीं भूलना है भाईजान. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, 'वर्ल्ड वॉर नहीं होने वाला है. आपको सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलना है और हारना है.'

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग 8 अप्रैल तक चलनी है. इस ट्रेनिंग के लिए 29 खिलाड़ियों का चयन किया गया था.