babar azam return pakistan 1

बाबर आजम को लोगों ने घेरा! शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान में ऐसे हुआ स्वागत

AT SVG latest 1

13 Nov 2023

Credit: Getty & Social Media

babar in tension Rauf

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत बेहद खराब रही है.

babar azam controversy

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने 9 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

babar azam1 1

पाकिस्तानी टीम अपना आखिरी मैच खेलकर 12 नवंबर को ही कोलकाता से UAE होते हुए अपने घर रवाना हो गई.

तेज गेंदबाज हसन अली अभी भारत में ही रुके हैं. यहां उनकी ससुराल है. वो 22 नवंबर को अपने घर रवाना होंगे.

इसी बीच बाबर आजम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लाहौर एयरपोर्ट पर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मगर इसमें बड़ी बात ये है कि खराब प्रदर्शन के बावजूद फैन्स ने उनका शानदार स्वागत किया और उन्हें सेल्फी के लिए घेर लिया.

Babar Azam in lahore

Babar Azam in lahore

वीडियो में देख सकते हैं कि फैन्स बाबर के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिख रहे हैं और कुछ तो आई लव यू बाबर तक कहते दिख रहे हैं.