बाबर करेंगे अपनी कजिन से शादी? वर्ल्ड कप से पहले पिता का खुलासा

18 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: GetTY/social media

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इन दिनों लंका प्रीमियर लीग (LPL) खेलने में व्यस्त हैं.

बाबर को एशिया कप भी खेलना है. इसके बाद पाकिस्तानी टीम भारत दौरे पर वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी.

मगर इसी बीच खबर सामने आई है कि बाबर वर्ल्ड कप के ठीक बाद नवंबर में अपनी कजिन से शादी रचाएंगे.

बाबर की फैन आर्मी के ट्विटर से इस खबर को ट्वीट किया गया. जिसके बाद यह खबर जमकर वायरल हुई.

मगर इस मामले में अब बाबर के पिता आजम सिद्दीकी का बड़ा बयान आया और उन्होंने इसकी सच्चाई बताई.

आजम सिद्दिकी ने क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए बाबर की शादी की इस खबर को अफवाह बताया है.

आजम ने कहा कि अभी उन्हें बाबर की शादी की कोई जल्दी नहीं है. वो अभी अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर लगाए हुए है.

बाबर की मैनेजिंग कंपनी साया कॉर्पोरेशन ने भी निकाह की खबरों को अफवाह बताया है. बाबर ने इसे रिट्वीट भी किया है.