चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का बायकॉट करे पाकिस्तान, इस खिलाड़ी की BCCI को गीदड़भभकी

11 DEC 2024

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

Credit: Getty, ICC, PCB, AP

उन्होंने सुझाव दिया है कि पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई ) द्वारा कोई और कदम उठाए जाने से पहले आईसीसी इवेंट का बहिष्कार करने पर विचार करना चाहिए. 

लतीफ का मानना ​​है कि इस तरह के कदम से क्रिकेट जगत में निष्पक्ष खेल और समानता के बारे में एक मजबूत संदेश जाएगा. 

लतीफ के इस कमेंट ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी गतिरोध को और तूल दे दिया है. 

देखें वीडियो 

लतीफ ने एक इवेंट में बोलते हुए कहा- पाकिस्तान को अब चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार कर देना चाहिए. बीसीसीआई के इस कदम से पहले पीसीबी को यह कदम उठाना चाहिए. चैंपियंस ट्रॉफी अब नहीं होनी चाहिए. 

लतीफ ने कहा हमें हमेशा मोहरा  बनाया गया है, चाहे वह अफगान युद्ध हो या क्रिकेट... पीसीबी, एसीबी और आईसीसी एक जैसे हैं. वे बीसीसीआई के खिलाफ नहीं लड़ सकते. 

फ‍िलहाल चैम्प‍ियंस ट्रॉफी को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. वहीं भारत ने साफ तौर पर पाकिस्तान जाकर आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में खेलने से इनकार कर दिया है. 

ऐसे में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का आयोजन कैसे होगा, कहां होगा? इस पर अंत‍िम मुहर लगनी बाकी है. वहीं चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का इंतजार किया जा रहा है. 

भारत आने वाले वर्ष में महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन स्थल होगा, जबकि 2026 में श्रीलंका के साथ टी20 वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी भी करेगा. इसके अतिरिक्त देश 2029 चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 वनडे विश्व कप दोनों की मेजबानी करेगा.