पाकिस्तान क्रिकेट में नहीं थम रहा भूचाल... इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले इस दिग्गज का इस्तीफा

29 Sep 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हार के साथ फजीहत कराने वाली पाकिस्तान टीम से एक बड़ी खबर आ रही है.

यह खबर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ को लेकर है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूसुफ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है.

यूसुफ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले इस्तीफा दिया है, जो चौंकाने वाला है. इस्तीफे की बात खुद यूसुफ ने अपने एक्स हैंडल के जरिए दी है.

यूसुफ ने बतौर सेलेक्टर अपनी आखिरी टीम इंग्लैंड के खिलाफ ही चुनी है. यह पाकिस्तान की टेस्ट टीम है. यूसुफ ने इस्तीफे की वजह निजी कारण बताया है.

यूसुफ ने कहा कि वो निजी वजहों से ये पद छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें टीम में शामिल खिलाड़ियों की काबिलियत पर पूरा भरोसा है. वो भविष्य में अच्छा करेंगे.

यूसुफ ने पाकिस्तान के लिए 90 टेस्ट, 288 वनडे और 3 T20I खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7500 से ज्यादा रन टेस्ट में, 10000 के करीब रन वनडे में बनाए हैं.

मोहम्मद यूसुफ के नाम टेस्ट में 24 और वनडे में 15 शतक दर्ज हैं. सेलेक्टर रहने से पहले मोहम्मद यूसुफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं.