पाकिस्तान दिग्गज वसीम अकरम ने कहा कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में घबरा गई थी.
पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की 'आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग' पर सवाल उठाया.
पूरे टूर्नामेंट में विजय रथ पर सवार टीम इंडिया 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल में मुकाबले में छह विकेट से हार गई.
अकरम ने 'स्पोर्ट्सकीड़ा' से बात करते हुए टीम इंडिया के बारे में कहा- “वे थोड़ा घबरा गए, उन्होंने (शमी) कई बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है और राउंड द विकेट से शानदार गेंदबाजी की है, पर ट्रेविस हेड उनके खिलाफ बच गए."
अकरम ने आगे कहा- आपने देखा होगा कि शमी ने कुछ वाइड गेंदें फेंकी थीं, मुझे लगता है कि सिराज को अपनी स्विंग की वजह से शुरुआत में 2-3 ओवर फेंकने चाहिए थे.
अकरम ने आगे कहा- आपने देखा होगा कि शमी ने कुछ वाइड गेंदें फेंकी थीं, मुझे लगता है कि सिराज को अपनी स्विंग की वजह से शुरुआत में 2-3 ओवर फेंकने चाहिए थे.
पर वर्ल्ड कप में 'आउट ऑफ द बॉक्स थिकिंग' के चक्कर में शमी को गेंद दे दी गई. शमी ने सात ओवर फेंके और 47 रन लुटाए.
वहीं सिराज ने 7 ओवर में 45 रन देकर 1 लिया था. इस तरह इन दोनों ही तेज गेंदबाजों ने फाइनल में केवल दो विकेट साझा किए.