पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में 360 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से दोहरा झटका लगा है.
आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए पाकिस्तान टीम पर मैच फीस का दस फीसदी जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में उसके दो अंक भी काट लिए गए हैं.
इस पेनल्टी का मतलब है कि WTC टेबल में पाकिस्तान के अब 61.11 प्रतिशत अंक रह गए हैं और वह अब भारत से पीछे दूसरे नंबर पर है.
गौरतलब है कि खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के धीमी ओवर गति से जुड़े अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करने पर प्रति ओवर की दर से मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.
इसके साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नियमों के मुताबिक निर्धारित समय में ओवर पूरे न करने पर प्रति ओवर की दर से एक अंक काटा जाता है.
पाकिस्तान ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके, जिसके कारण उसपर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है और उसके दो अंक काटे गए.
ऑन-फील्ड अंपायर्स जोएल विल्सन और रिचर्ड एलिंगवर्थ, तीसरे अंपायर माइकल गॉफ और चौथे अंपायर डोनोवन कोच ने पाकिस्तानी टीम पर स्लो ओवर रेट के आरोप लगाए थे.
पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने आरोपों को स्वीकार कर लिया है, जिसका अर्थ ये रहा कि अतिरिक्त सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी.