भारत नहीं आ पाएगा पाकिस्तानी मूल का क्रिकेटर? कैंसिल करनी पड़ी फ्लाइट

14 Jan 2025

भारतीय टीम को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसका पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी को होगा.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Reuters

मगर उससे पहले इंग्लैंड टीम मुश्किल में दिख रही है. दोनों सीरीज के लिए चुने गए उनके तेज गेंदबाज साकिब महमूद को अब तक भारत दौरे के लिए वीजा नहीं मिला है. 

इसका नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साकिब की फ्लाइट कैंसिल कर दी. ये दिक्कत इसलिए हुई क्योंकि भारतीय दूतावास ने अब तक वीजा नहीं दिया है.

इंग्लैंड की टीम 17 जनवरी को भारत पहुंच सकती है. डेली मेल के मुताबिक, साकिब इंग्लैंड में ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वहां काफी ज्यादा ठंड है.

ECB ने इसी के चलते UAE में पेस बॉलिंग का कैम्प लगाया है. पेस बॉलर गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर इस कैम्प के लिए निकल चुके हैं. 

साकिब पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म 25 फरवरी 1997 को बर्मिंघम में हुआ था. साकिब को 2019 में भी दिक्कत हुई थी, तब वो इंग्लैंड टीम के साथ दौरा नहीं कर पाए थे.

इससे पहले शोएब बशीर भी वीजा के चलते UAE में फंस गए थे. रेहान अहमद को भी राजकोट एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था क्योंकि उनके पास सिंगल एंट्री वीजा था.