पाकिस्तान टीम में शादी की खुशियां, आज दुल्हन घर लाएगा ये स्टार
By: aajtak.in
Credit: Getty Images/Social Media
19 सितंबर 2023
वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इन दिनों शादी की खुशियां छाई हुई हैं
तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी आज (19 सितंबर) अपनी दुल्हन घर लाएंगे. उन्होंने रुखसती (विदाई) प्रोग्राम रखा है.
शाहीन का निकाह इसी साल 3 फरवरी को पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से हुआ था.
बीती रात (18 सितंबर) आफरीदी के घर पर मेहंदी कार्यक्रम रखा गया था. इसमें रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें शाहीन और शाहिद मेहमानों के साथ खाना खाते दिखाई दे रहे हैं.
रुखसती प्रोग्राम कराची में कराया जा रहा है. इसके बाद 21 सितंबर को इस्लामाबाद में भी एक ग्रेंड रिसेप्शन (वलीमा) रखा जाएगा.
शाहीन और अंशा दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. दो साल पहले ही उन दोनों की सगाई हुई थी.
ये भी देखें
ये विराट की देन, वो ऐसे ही काम करता है... शमी ने आफरीदी का नाम लेकर लिए मजे
कौन हैं युवराज की सौतेली बहन अमरजोत? इस टूर्नामेंट में दिखाएंगी जलवा, देखें Photos
140 KG के बॉलर ने फेंकी ऐसी मिस्ट्री बॉल, IPL का 21 करोड़ी चित, VIDEO
'मां के कपड़े पहनती थी, मेरा शरीर...', इलाज से लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया ने खोले कई राज