'निकम्मी, हनीमून टीम...', फोटोशूट करवा रहे पाक‍िस्तानी ख‍िलाड़ी भयंकर ट्रोल 

10 Jan 2024 

Credit: PCB

पाकिस्तानी टीम अब 12 जनवरी से न्यूजीलैंड संग 5 मैचों की सीरीज खेलते हुए नजर आएगी. 

इस सीरीज से पहले टीम ने एक ब्रॉडकास्ट फोटोशूट करवाया. जिसमें पाकिस्तानी टीम के सभी ख‍िलाड़ी नजर आए. 

इस फोटोशूट को लेकर पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना हुई, वह सोशल मीडिया पर भयंकर ट्रोल हो गई. 

पाकिस्तानी टीम हाल में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरी थी, जहां उसे 3-0 से श‍िकस्त झेलनी पड़ी. 

बहरहाल इस वीडियो को लेकर फैन्स ने पाकिस्तानी टीम को हनीमून टीम तक कह दिया. एक यूजर ने लिखा कि हनीमून टीम एक्शन में है. 

इस दौरान कई यूजर्स ने पाकिस्तानी टीम के चयन पर सवाल उठाए, एक यूजर ने कहा आख‍िर रिजवान समेत तीन विकेटकीपर क्यों हैं? 

वहीं कुछ फैन्स तो इस कदर भड़के हुए थे कि उन्होंने पाकिस्तानी टीम को निकम्मी तक कह दिया. हालांकि कई यूजर ऐसे भी थे जो पाकिस्तानी टीम का सपोर्ट करते हुए नजर आए. 

पाकिस्तान T20I टीम: शाहीन अफरीदी (कप्तान), आमिर जमाल, अब्बास अफरीदी, आजम खान, अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान, इफ्तिखार अहमद, 

मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब उसामा मीर, जमान खान