पाकिस्तानी टीम पर हार का असर नहीं! ऑनलाइन मंगाया चाप, कबाब और बिरयानी

29 OCT 2023

Credit: Credit Name

पाकिस्तानी टीम भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 4 मुकाबले हार चुकी है.

मगर लगता है कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम पर इन सभी हार का कोई असर नहीं दिख रहा है

यह बात हम नहीं बल्कि फैन्स कह रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तानी खिलाड़ियों में अपने खाने के प्रति दीवानगी बढ़ती जा रही है.

पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर है, लेकिन इसी बीच प्लेयर्स ने ऑनलाइन खाना मंगाकर पार्टी कर ली.

पाकिस्तान को अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेलना है. इसी दौरान बाबर ब्रिगेड ने यह फूड पार्टी की.

28 अक्टूबर को प्रैक्टिस से दूर रहकर खिलाड़ियों ने आराम किया. इस दौरान उन्होंने बिरयानी और बंगाल के बाकी पकवान भी चखे.

बाबर की टीम ने ऑनलाइन खाना मंगाया. सभी खिलाड़ियों ने बिरयानी, चाप, फिरनी, कबाब और शाही टुकड़ा मंगाया.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इससे पहले हैदराबाद के एक होटल में जाकर डिनर किया था और वहां की बिरयानी का लुत्फ उठाया था.