पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, US में टी20 लीग खेलने पहुंचा चीफ सेलेक्टर

31 DEC 2023

Credit: Getty/Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट का विवादों से गहरा नाता रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट में अक्सर कोई न कोई विवाद जरूर खड़ा हो जाता है.

अब पूरा विवाद सोहेल तनवीर को लेकर खड़ा हुआ है, जो पाकिस्तान की जूनियर टीम के चीफ सेलेक्टर हैं.

तनवीर को हितों के टकराव से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ा है. तनवीर पर सवाल उठ रहे हैं कि वह चीफ सेलेक्टर रहते किसी फ्रेंचाइजी लीग में कैसे भाग ले सकते हैं.

तनवीर ने हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का चयन किया था. हालांकि वह टीम चयन करने के बाद अमेरिका पहुंच गए.

सोहेल तनवीर ने यूएसए में गैर मान्यता प्राप्त अमेरिकी प्रीमियर लीग (APL) में प्रीमियम पाक टीम के लिए भाग लिया.

इस वाकये ने सीनियर टीम के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज को भी सुर्खियों में ला दिया है. रियाज ने अभी तक औपचारिक रूप से टी20 प्रारूप से संन्यास नहीं लिया है.

पिछले महीने वहाब रियाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा की थी.

इंजमाम उल हक ने हितों के टकराव के चलते ही चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा दिया था. इंजमाम पर आरोप लगे थे कि वह एक प्लेयर मैनेजमेंट कंपनी में शेयरधारक हैं, जो हितों के टकराव का मामला है.