पाकिस्तान ने रच द‍िया इत‍िहास, टेस्ट क्रिकेट में केवल दूसरी बार हुआ ऐसा

26 OCT 2024

Credit: Getty/AFP/AP

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है.

मुकाबले में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 267 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 344 रनों पर सिमटी.

यानी पहली पारी के आधार पर पाकिस्तानी टीम को 77 रनों की महत्वपूर्ण लीड मिली है. 

फिर दूसरे दिन (25 अक्टूबर) स्टम्प तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 24 रन बनाए.

इस मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की पहली पारी में एक खास रिकॉर्ड बना. इंग्लिश पारी में पाकिस्तान की ओर से केवल स्पिनर्स ने गेंदबाजी की.

टेस्ट इतिहास में केवल दूसरी बार ऐसा हुआ, जब किसी मैच की पहली पारी में कोई तेज गेंदबाजी नहीं की गई थी. 

इससे पहले ऐसा फरवरी 1882 में हुआ, जब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स जॉय पामर और एडविन इवांस ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 115 ओवर फेंके थे.