BABAR AZAM

मुल्तान टेस्ट में बाबर को आफरीदी ने ये कहकर च‍िढ़ाया, LIVE मैच में बिगाड़ा नाम   

AT SVG latest 1

12 OCT 2024

Credit: GETTY / SOCIAL MEDIA

BABAR AZAM 3256

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच मुल्तान में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है.

pakistan team captain shan masood test PCB

इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी खराब रही. जिसकी वजह से पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड से एक पारी और 47 रनों के बड़े अंतर से हार मिली.

shaheen3

अब इस मैच से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के वायरल वीडियो में आवाज तो नहीं है. लेकिन वीडियो को ध्यान से देखने पर लग रहा है जैसे वह अपने साथी खिलाड़ी बाबर आजम को जिम्बू - जिम्बू बोलकर आवाज लगा रहे हैं. 

K3TUwGek2ucqoB-w

K3TUwGek2ucqoB-w

joe root AP Pakistan Enlgand Cricket 24283261486636

वायरल वीडियो इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान का है. जब क्रीज पर जो रूट और हैरी ब्रूक बल्लेबाजी कर रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाजी से लौट रहे शाहीन बाबर को आवाज लगा रहे हैं.

cropped afridi Babar rizwan AFP 000 32LY772 scaled 1

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और शाहीन शाह आफरीदी के रिश्ते अच्छे नहीं बताए जा रहे हैं. इन दोनों के बीच दरार की खबरें आए दिन आती रहती हैं.

BABAR41496

बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पूरी तरफ फ्लॉप रहे. पहली पारी में 30 रन, तो वहीं दूसरी पारी में बाबर सिर्फ 5 रन बना पाए.

cropped babar azam controversy 1

बाबर आजम लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पिछली 18 पारियों में एक भी अर्धशतक बाबर नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161 रनों की पारी खेली थी.

BABAR AAZM15

बाबर ने पिछली 18 पारियों में 366 रन बनाए हैं, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन रहा है.