26 Aug 2024
Credit: Getty Images/Social Media
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया.
मुकाबले में बांग्लादेश ने मेजबान टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. टेस्ट इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत रही.
देखा जाए तो पहली बार पाकिस्तान को अपनी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी है.
हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच मतभेद सामने आए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद शाहीन आफरीदी के कंधे पर रखकर बात कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच शाहीन बिना कुछ कहे मसूद का हाथ अपने कंधे से हटा देते हैं.
इससे अनुमान लग रहा है कि पाकिस्तान टीम में कुछ ठीक नहीं है. जब पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से जल्दी बाहर हो गई थी, तो भी टीम के भीतर गुटबाजी की खबरें सामने आई थीं.
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि पाकिस्तान टीम में तीन गुट बन चुके हैं. एक का नेतृत्व कप्तान बाबर आजम कर रहे हैं. वहीं दूसरे खेमे की अगुवाई शाहीन आफरीदी और तीसरे की मोहम्मद रिजवान कर रहे हैं.