25 Aug 2024
Credit: Getty/Social Media
बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर षाकिब अल हसन खेल से ज्यादा अपने खराब बर्ताव को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
शाकिब ने इस मैच में एक वक्त पर गुस्से में आकर पाकिस्तानी बैटर मोहम्मद रिजवान की तरफ गेंद फेंक दी.
यह पूरा वाकया पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान 33वें ओवर की पहली गेंद के बाद हुआ.
शाकिब उस ओवर में अपनी दूसरी गेंद फेंकने के लिए तैयार थे, तभी रिजवान किसी वजह से पीछे की ओर देखने लगे.
इसी बीच शाकिब ने गुस्से में गेंद को पूरी ताकत से रिजवान की तरफ फेंका, जिसे विकेटकीपर लिटन दास ने पकड़ लिया.
मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो शाकिब की हरकत से बहुत खुश नहीं थे. जब शाकिब अपने रन-अप पर वापस लौटे, तब केटलबोरो उन्हें चेतावनी भी दी.
इसके बाद शाकिब ने अंपायर से माफी मांगी. रावलपिंडी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट जीत रही. पहली बार पाकिस्तान को अपने घर में किसी टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार मिली है.