23 AUG 2024
Credit: PCB, Getty
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है.
इस मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने पारी घोषित करने का फैसला किया तो मोहम्मद रिजवान 171 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, इस पर सोशल मीडिया पर फैन्स भड़क उठे.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन खराब शुरुआत के बाद पाकिस्तान ने सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान के शतकों की मदद से पहली पारी में 6 विकेट पर 448 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
सऊद शकील ने क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 261 गेंदों पर 141 रन बनाए.
रिजवान के साथ बैटिंग करने वाले शकील से पारी समाप्त होने के बाद पारी घोषित करने के समय के बारे में भी पूछा गया, क्योंकि तब रिजवान ऐतिहासिक दोहरे शतक से सिर्फ 29 रन दूर थे.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शकील ने कहा कि रिजवान को पारी घोषित करने के समय के बारे में लगभग एक घंटे पहले ही बता दिया गया था. इसलिए, यह निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया गया.
इसलिए उन्हें पता था कि हम कब पारी घोषित करेंगे. उन्हें बताया गया था कि पारी घोषित करने से पहले हम 450 के करीब पहुंचने की कोशिश करेंगे. शकील ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ये बात कही.
देखें वीडियो
हालांकि इस वजह से कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए, लोगों ने कहा कि रिजवान के पास दोहरा शतक करने का मौका था.
वहीं रिजवान पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बतौर विकेटकीपर रन बनाने के तसलीम आरिफ के रिकॉर्ड के भी नजदीक थे. आरिफ ने 1980 में फैसलाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर विकेटकीपर 210 रन नॉट आउट बनाए थे.