12 SEP 2024
Credit: Getty, PCB, AP, AFP
दानिश कनेरिया पाकिस्तान के उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो अपने देश में अल्पसंख्यक (हिन्दू) होने के बावजूद टीम में जगह बना सके और लंबे अर्से तक खेले.
दानिश कनेरिया अक्सर पाकिस्तान टीम की आलोचना करते हुए दिख जाते हैं, अब उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को लताड़ा है.
दरअसल, इसकी वजह है PCB द्वारा चैम्पियंस वनडे कप 2024 का आयोजन करना.
दानिश का मानना है कि हाल में बांग्लादेश से 2-0 से मिली हार के बाद पाकिस्तान को इस 50 ओवर टूर्नामेंट का आयोजन नहीं करना चाहिए था.
दानिश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर पाकिस्तान ऐसे ही वनडे क्रिकेट को टेस्ट मैच के ऊपर प्राथमिकता देता रहा तो टीम टेस्ट मैचों में टीम 50 ओवर ही खेल पाएगी.
पूर्व लेग स्पिनर ने कहा- पाकिस्तान क्या कर रहा है? उन्होंने वन-डे कप का आयोजन किया है, वाह...
आप टेस्ट टीम नहीं बना सकते, कोई नया टेस्ट खिलाड़ी नहीं है, आप लंबे फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे हैं, और आपने क्या किया, वही पुराना वन-डे टूर्नामेंट आयोजित किया.
कनेरिया यहीं नहीं रुक और उन्होंने कहा आपकी मानसिकता वन-डे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की है, तो आप टेस्ट क्रिकेट में केवल 50 ओवर ही खेल पाएंगे.
दानिश ने यूट्यूब चैनल पर कहा- मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट के सुधार के लिए कोई कदम उठाया है या कोई काम किया है.
वह बोले- भारत को ही देख लीजिए, पाकिस्तान को इंडिया से सीखना चाहिए, दलीप ट्रॉफी में चार टीमें खेल रही हैं, सभी शीर्ष प्रथम श्रेणी खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. वे टेस्ट क्रिकेट की तैयारी कर रहे हैं और लंबे प्रारूप के लिए तैयार रहना चाहते हैं.
कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 261 विकेट हैं. दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 18 वनडे मैच भी खेले थे, इसमें उन्होंने 15 विकेट झटके.