7 may 2024
भारत ने मंगलवार की मध्य रात्रि में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक की.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के के बदले में ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 90 आतंकवादियों को मार गिराया है.
ऑपरेशन सिंदूर पर सिक्सर किंग युवराज सिंह का भी पोस्ट चर्चा में है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है.
युवराज ने एक्स पर लिखा- हमारे देश की ताकत हमारी एकता में है, और इस बात में कि हम सब मिलकर सही चीजों का साथ देते हैं.
हम सिर्फ एक देश नहीं हैं, एक टीम हैं – जो हर उस ताकत के खिलाफ खड़ी है जो शांति को नुकसान पहुंचाना चाहती है.
अगर दुनिया में मेल-जोल और शांति चाहिए, तो आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं हो सकती.
युवराज ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- भारत हर बार और भी मजबूत और एकजुट होकर आगे बढ़ेगा. जय हिंद.
पोस्ट
इंडियन आर्मी और एयरफोर्स की इस कार्रवाई के बाद देश के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय सेना को सलाम किया और 'जय हिंद' का नारा लगाया.
सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा और प्रज्ञान ओझा, सुरेश रैना, इरफान पठान ने सेना के शौर्य की तारीफ की.
वहीं मौजूदा क्रिकेटर्स में मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज ने भारत की कार्रवाई की तारीफ की.