7 may 2024
भारत ने 7 मई की मध्य रात्रि में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक की.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
इस पर हरभजन सिंह समेत भारतीय क्रिकेटर्स ने भी ऑपरेशन सिंदूर के प्रति सपोर्ट दिखाया.
अनुमान है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 90 आतंकवादियों को मार गिराया है.
हरभजन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा- जय हिंद , ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की बेरहमी से हत्या का भारत द्वारा दिया गया जवाब है.
पोस्ट
सेना की इस कार्रवाई के बाद देश के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने सेना को सलाम किया और 'जय हिंद' का नारा लगाया.
सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा और प्रज्ञान ओझा, सुरेश रैना, इरफान पठान ने सेना के शौर्य की तारीफ की.
वहीं टीम इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने भी सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की एक तस्वीर शेयर की, जिसे सेना ने जारी किया था.