16 May 2025
BJP ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर पाकिस्तान की बयानबाजी का जवाब एक पुराने क्रिकेट वीडियो से दिया है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
BJP ने 2007 वर्ल्ड कप में भारत द्वारा मिली पाकिस्तान की शुरुआती हार और शर्मनाक प्रदर्शन की क्लिप शेयर की.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया, जिसमें इशारों-इशारों में पाकिस्तान पर कटाक्ष किया गया है.
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर पाकिस्तान ने हाल ही में भारत पर निशाना साधा था, जिसका करारा जवाब BJP ने चुटीले अंदाज में दिया.
पहले पोस्ट देखें, जहां BJP ने लिखा भारत की मिसाइल ऑपरेशन सिंदूर में कैसी थीं, और पाकिस्तानी की कैसी थीं.
अब वीडियो देखें
दरअसल, BJP ने साल 2007 में आयोजित टी20 वर्ल्ड के भारत-पाकिस्तान के बीच हुए लीग मैच का वीडियो शेयर किया था.
इस मुकाबले को तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टाई पर छूटने के बाद तब बॉल आउट में जीता था. दोनों ही टीमों ने 141 रन बनाए थे.
इसके बाद बॉल आउट में भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा ने स्टम्प को हिट किया था.
दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से यासिर अराफात, उमर गुल और शाहिद आफरीदी स्टम्प को हिट नहीं कर पाए थे.
14 सितंबर 2007 को हुए उस मुकाबले को तब भारतीय टीम ने बॉल आउट में 3-0 से नाम किया था.
बॉल आउट का वीडियो