वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने शुरुआती सभी 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अपना छठा मैच श्रीलंका के खिलाफ 2 नवंबर को मुंबई में खेलना है
इन सभी मैचों में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जबरदस्त प्रदर्शन रहा और उन्होंने 14 विकेट झटके हैं
इंग्लैंड को 100 रनों से हराने के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत और बुमराह की जमकर तारीफ की.
अकरम ने 'ए स्पोर्ट्स चैनल' पर कहा- नई गेंद को जिस तरह बुमराह कंट्रोल करते हैं, इसमें वो मुझसे भी ज्यादा माहिर हैं.
अकरम ने कहा- जब मैं नई गेंद से दाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउटस्विंगर गेंदबाजी करता था, तो कभी-कभी मैं गेंद पर नियंत्रण भी नहीं रख पाता था.
अकरम बोले- नई गेंद पर बुमराह का नियंत्रण निश्चित रूप से मुझसे बेहतर है. वह नई गेंद से जिस लेंथ पर गेंदबाजी करता है वह बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा करती है.
अकरम ने मजाकिया अंदाज में कहा- बुमराह का एक ही इलाज है. उस पर दबाव डालना है, तो उसके बूट चोरी कर लो. और कोई इलाज नहीं है.