नीरज चोपड़ा ने ऐसे रचा इतिहास
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीत चुके भाला फेंक खिलाड़ी नीरज ने फिर इतिहास रचा है
नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है
WC में यह भारत का दूसरा पदक है, इससे पहले 2003 में लॉन्ग जंप में मिला था
नीरज का WC फाइनल में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से मुकाबला था
नीरज ने 88.13 मीटर थ्रो कर सिल्वर जीता, पीटर्स ने 90.54 मीटर थ्रो कर गोल्ड जीता
नीरज के तीन थ्रो फाउल रहे थे. इसमें पहला और आखिरी के दो थ्रो थे
नीरज ने सिर्फ तीन थ्रो के बदौलत ही सिल्वर मेडल जीत लिया
नीरज ने तीन सफल थ्रो में 82.39 मी, 86.37 और 88.13 मीटर दूर भाला फेंका
नीरज की कामयाबी पर उनके गांव पानीपत में जश्न मनाया, मां ने जमकर डांस किया